कृषि विज्ञानं ऐसा टॉपिक है जो भारत मे बोहोत महत्वपूर्ण माना जाता हैं और सिर्फ भारत मैं ही नहीं बल्की पुरे विश्व में इसकी महत्वता बहुत अधिक हैं और अगर किसी भी परीक्षा की बात करे अगर भारत मैं तो कृषि विज्ञानं के प्रश्न वहा पहले आते हैं ।
खास कर एग्रीकल्चर में पढ़ रहे छात्रों के लिए तो यह विषय सबसे पहले आता हैं तो आज हम इसी से जुड़े कुछ 50 महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में आपको बतायेगे । तो उसी से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आप निचे देख सकते हैं ।
कृषि विज्ञानं से जुड़े महत्वपूर्ण 50 प्रश्न
- कृषि शास्त्र मैं किसको उन्नत किया जाता हैं ? उत्तर – पौधो और पशुओ को
- ट्रक फार्मिंग क्या होती हैं ? उत्तर – व्यापारिक स्थर पर सब्जियों की खेती
- भारतीय कृषि को समजा जाता हैं ? उत्तर – जीविकोपार्जन का साधन
- फ्लोरीकल्चर के अन्तर्गत किसका अध्ययन किया जाता हैं ? उत्तर – फूलो का
- पोमोलोजी के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता हैं ? उत्तर – फलो का
- सिल्विकलचर के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता हैं ? उत्तर – वनों का
- मृदा से सम्बन्धित विज्ञानं क्या कहलाती हैं ? उत्तर – मृदा विज्ञानं
- जीवित चीजो पर मृदा का अध्ययन, मृदा विज्ञानं की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता हैं ? उत्तर -एडाफोलोजी
- भारतीय कृषि अनुसंधान ने भारतीय मिट्टी को कितने भागो मैं विभाजित किया हैं ? उत्तर – 8 भागो मैं
- भारत मैं सबसे जादा कोंसी मिट्टी पाई जाती हैं ? उत्तर -एल्यूवियल मिट्टी
- पुरानी जलोढ़ मिट्टी किस नाम से जानी जाती है ? उत्तर – बांगड़ के नाम से जानी जाती हैं ।
- नूतन जलोढ़ मिट्टी किस नाम से जानी जाती है ? उत्तर – खादर
- काली मिट्टी का काला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता हैं ? उत्तर – टिटेनीफेरस मेगनेटाईट एवं हुम्न्स
- किस मिट्टी में अधिक समय तक आद्रता बनाये रखने की क्षमता होती हैं ? उत्तर – कालि मिट्टी
- किस मिट्टी मैं कृषि के लिए सिंचाई की आवश्कता नहीं पडती ? – उत्तर – कालि मिट्टी
- किस मिट्टी का स्थाई नाम रेंगडू हैं ? उत्तर – कालि मिट्टी
- मूंगफली की खेती के लिए कोंनसी मिट्टी उपयुक्त होती हैं ? उत्तर – कालि मिट्टी
- कालि मिट्टी के लिए सर्वाधिक उपयुक्त नकदी फसल कोनसी है ? उत्तर – कपास
- भारत के कुछ भागो मैं मिट्टी का रंग लाल होने का कारण क्या हैं ? उत्तर – फेरिक ऑक्साइड की मोजूदगी
- लैटेराईट मिट्टी कहा पायी जाती हैं ? उत्तर – तमिलनाडू, कर्नाटक, ओडिशा
- भूमि के अपमार्जन मैं योगदान देने वाले जिव कोनसे होते हैं ? उत्तर – केंचुआ
- ‘प्रजनक बीज’ बीज उत्पादक चक्र की कोनसी अवस्था हैं ? उत्तर – प्रथम
- खरीफ की फसल कब बोई जाती हैं ? उत्तर – जून-जुलाई मैं
- खरीफ की फसल काटी जाती हैं ? उत्तर – नवम्बर के प्रारम्भ मैं
- मक्के की खेती की जाती हैं ? उत्तर – खरीफ के मोसम मैं
- सबसे जादा तेल किस से प्राप्त होता हैं ? उत्तर -सरसों
- किस फसल के लिए पानी की अधिकता की आवश्कता होती हैं परन्तु जमाव नहीं ? उत्तर -गन्ना
- भारत मैं सबसे जादा कॉफ़ी उत्पन्न करने वाला राज्य हैं ? उत्तर -कर्नाटका
- भारत मैं कोनसा राज्य कपास एवं मूंगफली के उत्पादन में प्रथम स्थान पर हैं ? उत्तर -गुजरात
- केसर का सबसे जादा उत्पादन किस राज्य मैं होता हैं ? उत्तर – जम्मू- कश्मीर
- भारत मैं सोयाबीन का सबसे जादा उत्पाद करने वाला राज्य हैं ? उत्तर – मध्यप्रदेश
- ‘ कुफरी चमत्कार ‘ किस फसल की प्रमुख प्रजाति हैं ? उत्तर – आलू
- ‘ श्यामली ‘ किस फसल की प्रमुख प्रजाति हैं ? उत्तर – कपास
- ‘ अंगूर लता ‘ किस फसल की प्रजाति हैं ? उत्तर – टमाटर
- आम की बीज रहित प्रजाति हैं ? उत्तर – कृष्ण भोग
- मक्का का जन्म स्थान हैं ? उत्तर – अमेरीका
- सोयाबीन की उत्पति कहा हुई हैं ? उत्तर – चीन
- आलू की उत्पति कहा हुई है ? उत्तर – दक्षिण अमेरीका
- ट्र्रीटीकेल्स की उत्पति कहा हुई है ? उत्तर – स्वीडन
- टमाटर पकने पर किसकी उपस्थिति के कारण उसका रंग लाल हो जाता हैं ? उत्तर -लाइकोपिन
- मिर्च मैं चरपराहट का कारण हैं ? उत्तर – केप्सिन
- आलू का हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता हैं ? उत्तर – सोलेनिन
- पादप वृद्धि के लिए अनिवार्य तत्वों की संख्या है ? उत्तर – 17
- पौधे की सामान्य वृद्धि में किस तत्व की आवश्यकता नहीं पडती है ? उत्तर – PB की जरूरत नहीं पडती है ।
- खर-पतवार क्या है ? उत्तर – कृषित फसलो में उगने वाले हानिकारक एवं अवांछित पौधे
- ‘ टिक्का ‘ रोग किस फसल से सम्बन्धित होता है ? उत्तर – मूंगफली
- हरित बाली रोग किस फसल से सम्बन्धित है ? उत्तर – बाजरा
- सीट्रम कैकर क्या हैं ? उत्तर – नींबू का रोग
- ‘ मिलीबग ‘ किस फसल से सम्बन्धित है ? उत्तर -सरसों
- गंधी किट किससे सम्बन्धित है ? उत्तर – धान
इसे भी पढ़े – राजस्थान की सबसे बड़ी और छोटी नदी कोनसी हैं और सभी नदियों के नाम
इस पोस्ट के माध्यम से आपको कृषि विज्ञानं से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न मिले हैं जिसका आप अध्ययन कर सकते है इनमे से कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न भी है जो पहले की परीक्षा मैं आ चुके है और आगे भी आ सकते हैं आप इसे सेव करके भी रख सकते हो आगे और भी महत्वपूर्ण प्रश्न डाले जायेगे तब – तक बने रहे ।